Delhi Riots Case | दिल्ली दंगे मामले में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को तगड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Tahir Hussain
ANI
रेनू तिवारी । Dec 5 2022 2:33PM

दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से संबंधित पथराव और दंगा करने के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े पथराव के एक मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से संबंधित पथराव और दंगा करने के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दे दी है।

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने कहा पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’, साथ चल रहे नौजवान राहुल गांधी के लिए ‘पूंजी’

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने कहा कि ताहिर हुसैन के घर के बाहर सड़क पर भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर किए गए पथराव के कारण अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए कदम उठाने पड़े।

इसे भी पढ़ें: जापान के कोच ने की टीम की तारीफ कहा- खिलाड़ियों में है गजब की खासियत 

अदालत ने कहा, सभी आरोपी हिंदुओं को निशाना बनाने में शामिल थे और उनके इस तरह के कृत्य जाहिर तौर पर मुसलमानों और हिंदुओं के समुदायों के बीच सद्भाव के प्रतिकूल थे। उन्होंने अपने कार्यों से सार्वजनिक शांति भंग की। अदालत ने तीन नवंबर को इसी मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के संस्थापक खालिद सैफी को बरी कर दिया था।

मामले में प्राथमिकी कॉन्स्टेबल संग्राम सिंह के बयान के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि 24 फरवरी, 2020 को दंगाई भीड़ ने मुख्य करावल नगर रोड पर पथराव किया था, इसके अलावा पास की पार्किंग में कई वाहनों में आग लगा दी थी। अदालत ने कहा कि उमर खालिद और खालिद सैफी के खिलाफ लगाए गए आरोप इस मामले में जांच की गई घटना की साजिश के बजाय एक "छतरी साजिश" से संबंधित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़