पश्चिम बंगाल को लेकर कांग्रेस की आज बड़ी बैठक, अधीर रंजन पर राहुल-खड़गे ले सकते है बड़ा फैसला

kharge rahul
ANI
अंकित सिंह । Jul 29 2024 12:12PM

मन्ना बीमारी के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने इसकी सूचना पार्टी को दे दी है। 1999 से मुर्शिदाबाद जिले की बरहामपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे चौधरी इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रहे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले राज्य पार्टी अध्यक्ष के चयन पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल के कई पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह कदम इसलिए जरूरी हो गया क्योंकि वर्तमान पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। चौधरी के अलावा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य और अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी, अमिताभ चक्रवर्ती, नेपाल महतो, मनोज चक्रवर्ती और पश्चिम बंगाल से पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य ईशा खान चौधरी ने संसदीय चुनाव में मालदा दक्षिण सीट जीती है। यह बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे एमके स्टालिन , पूछा- क्या उन्हें को रोकना सहकारी संघवाद है?

मन्ना बीमारी के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने इसकी सूचना पार्टी को दे दी है। 1999 से मुर्शिदाबाद जिले की बरहामपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे चौधरी इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रहे। उन्हें अपने चुनावी पदार्पण में भारतीय क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस नेता यूसुफ पठान ने हराया था।  कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहले राज्य के नेताओं से नेतृत्व के मुद्दों पर ईमेल या टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से अपनी राय बताने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मेयर की गैर मुसलमानों के बीच इस्लाम फैलाने की जरूरत वाले बयान पर मचा बवाल, शुभेंदु अधिकारी ने हाथों में गीता लेकर किया विरोध

भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि शीर्ष नेता हमसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं या सामूहिक रूप से।" सोमवार की बैठक ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई आजादी के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पार्टी का विधान सभा में प्रतिनिधित्व कम है और जिलों तथा कोलकाता में पार्टी की संगठनात्मक ताकत भी काफी कम हो गई है। भट्टाचार्य ने कहा, “बंगाल में पार्टी को पुनर्जीवित करना अभी एक कठिन काम है।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़