बीजेपी ने एलजेपी को बताया वोटकटवा पार्टी, जावडे़कर बोले- हमारे नेताओं का नाम लेकर पैदा कर रहे हैं भ्रम

chirag
अभिनय आकाश । Oct 16 2020 5:44PM

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि एलजेपी बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का नाम लेकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जावडे़कर ने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहें।

बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन से अलग होकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनावी मैदान में है। पीएम मोदी के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए जहां चिराग पासवान एक तरफ लगातार चुनाव बाद बीजेपी और लोजपा की सरकार बनने के दावे करते नजर आ रहे हैं तो वहीं अपने शब्द बाण से तीर चिन्ह वाली पार्टी के अगुवा नीतीश कुमार को छलनी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर तकरार और बीजेपी की हिदायत दे के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उन्हें चुनाव में मोदी की तस्वीर की जरूरत नहीं है। लेकिन अभी तक लोजपा के प्रति खुलकर सामने नहीं आ रही भाजपा ने चिराग पर हमले तेज कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: लालू परिवार पर बरसे नीतीश कुमार, कहा- पति-पत्नी के राज में रोज होती थी आपराधिक घटनाएं

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि एलजेपी बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का नाम लेकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जावडे़कर ने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहें। बीजेपी की कोई बी, सी टीम नहीं है और बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी 4 पार्टियों का हमारा गठबंधन मज़बूती से चुनाव लड़ रहा और हम तीन चौथाई से विजय होंगे। एलजेपी बिहार के चुनावों में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़