Bihar Elections: बीजेपी से सीटों पर तकरार, क्या प्रशांत किशोर संग बड़ा दांव लगाएंगे चिराग?

chirag pk
ANI
अंकित सिंह । Oct 8 2025 7:53PM

बिहार चुनाव में चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के संभावित गठबंधन की अटकलें तेज़ हो गई हैं, क्योंकि लोजपा (आरवी) भाजपा से 40 'जीतने योग्य' सीटों पर अड़ी है। पासवान 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के सिद्धांत पर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने और जन सुराज से हाथ मिलाने को तैयार हैं, जिससे राज्य में नए राजनीतिक समीकरण बन सकते हैं।

अगले महीने होने वाले बिहार चुनाव के लिए चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि 'राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। लोजपा और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच, पासवान और चुनावी रणनीतिकार-राजनेता किशोर, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे, के बीच तालमेल की चर्चा एक नया 'मोड़' है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA की वापसी पक्की, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोले- नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के उत्तराधिकारी चिराग पासवान ने 2024 के लोकसभा चुनावों में लोजपा (आरवी) के 100% स्ट्राइक रेट का हवाला देते हुए 243 में से कम से कम 40 "जीतने योग्य" सीटों की मांग की थी, जहां पार्टी ने जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी पर जीत हासिल की थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी "सम्मानजनक" सीटों पर चुनाव लड़ने पर ज़ोर दे रही है और इससे कम सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान ने अपने करीबी सहयोगियों से यहाँ तक कह दिया है कि अगर बिहार के लिए ज़रूरत पड़ी तो वह मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने को तैयार हैं। उनके लिए 'बिहार पहले, बिहारी पहले' सर्वोपरि है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर लोजपा की सीटों की माँग पूरी नहीं हुई, तो वह प्रशांत किशोर की जन सुराज योजना से हाथ मिला सकते हैं। अब सवाल है कि क्या पवन-किशोर गठबंधन संभव है? हाँ। 

बिहार के व्यापक राजनीतिक परिदृश्य में दोनों ही विकल्प अप्रत्याशित हैं। हाँ, इससे यह सुनिश्चित होगा कि लोजपा ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन किसी नए चेहरे के साथ गठबंधन करने से पासवान की मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पूरी होने की संभावना कम है। वहीं, आज चिराग पासवान ने कहा कि परिस्थितियाँ भी ऐसी ही थीं। चुनावी साल था, नामांकन का पहला चरण शुरू हो चुका था, और उसी दौरान मेरे पिताजी का निधन हो गया। मेरी पार्टी ने मेरे पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया, और इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में नीतीश ही NDA के CM चेहरा, गिरिराज बोले- महागठबंधन में फूट, लालू चिंतित

उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार बिखर गया, लेकिन मैंने अपने पिताजी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया... 2020 में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना पड़ा, और मैंने उस परिस्थिति का डटकर सामना किया... मैंने हमेशा 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के दर्शन को सबसे आगे रखा... आज मेरे पिताजी रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है... पार्टी का हर कार्यकर्ता बिहार के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता और 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के दर्शन को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़