मझधार में फंसी महागठबंधन की नाव, नीतीश से फिर मिलेंगे मांझी?

nitish
अभिनय आकाश । Jun 6 2020 2:29PM

बिहार में महागठबंधन के नेताओं के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर लगभग 11.30 रात तक चली बैठक में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के मुकेश सहनी ने मन्त्रणा की।

बिहार की सियासत ने कुछ साबित किया हो या न किया हो लेकिन ये साबित जरूर किया है कि सियासत में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। चेला कब गुरू बन जाता है, मोहरा कब वजीर और पुराने दोस्त कब दुश्मन बन जाते है और सहयोगी, प्रतिद्ववंदी में तब्दिल हो जाता है ये पता नहीं चलता है। बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं और इस सियासी समर में रानीति के दांव-पेंच, नफा-नुकसान की गणित और राजनीतिक गतिविधियां जारी हो गई हैं। वैसे तो बिहार में चुनावी दंगल दो ही प्रमुख दलों के बीच है। एक तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है तो दूसरी तरफ महागठबंधन। वैसे तो एनडीए में सबकुछ ठीक है ऐसा पूरी तरह से नहीं कह सकते क्योंकि बीते कुछ दिनों से उसके एक घटक दल के नेता चिराग पासवान ने जिस तरह के तेवर नीतीश सरकार के प्रति दिखाए हैं, उससे सारी आशंकाओं को बल मिलता है।

इसे भी पढ़ें: देश एक है, नागरिकता एक है, यहां कोई प्रवासी नहीं है: नीतीश कुमार

लेकिन महागठबंधन में तो पिछले कई महीनों से रार मची है। महागठबंधन के तीन घटक दलों के नेता लगातार तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांढी लगातार तेजस्वी के प्रति हमलावर रहे हैं। लेकिन बीती रात महागठबंधन के तीन दलों के नेता आपस में मिले तो चर्चाएं तेज हो गई कि बिहार में महागठबंधन के नेताओं के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर लगभग 11.30 रात तक चली बैठक में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के मुकेश सहनी ने मन्त्रणा की। बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन एवं सीट शेयरिंग के संबंध में तीनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। वैसे तो पहले भी ये तीनों नेता आपस में कई बार मिल चुके है। लेकिन इस बार की मुलाकात के राजनीतिक अर्थ निकले जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं की मुलाकात महागठबंधन के अन्य दोनों बड़े दलों - राजद और कांग्रेस पर सीट शेयरिंग के लिए दबाव बनाना भी हो सकता है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह तेजस्वी द्वारा इन नेताओं को लगातार नजरअंदाज करना भी है जिसकी वजह से ये तीनों नेता गोलबंद होकर लगातार तेजस्वी पर दवाब बनाने की कोशिश में लगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में नीतीश NDA का चेहरा रहें या नहीं, हम भाजपा के साथ रहेंगे: चिराग पासवान

नीतीश संग मांझी 

बिहार की राजनीति एक बड़ी करवट ले सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार जीतन मांझी के साथ पुरानी सियासी दुश्मनी को भुलाकर नयी शुरूआत करने को तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार अपना महादलित वोट बैंक मजबूत बनाए रखने के लिए जीतन मांझी को साथ रखना चाहते हैं। खबरों की माने तो नीतीश मांझी की पार्टी का जदयू में विलय करवा कर उनकी घर वापसी करवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के मामले में केंद्र और राज्यों को 15 दिन का वक्त देने का विचार कर रहा न्यायालय

ओबीसी विधायकों को तोड़ने का आरोप

जीतन राम मांझी लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। गोपालगंज हत्याकांड को लेकर मांझी ने कहा था कि तेजस्वी जगह चुनकर राजनीति कर रहे हैं। मर्डर सिर्फ गोपालगंज में ही नही आरा, जहानाबाद जैसी जगहों पर भी हत्याएं हुई हैं। ओबीसी मुद्दे पर भी जीतनराम मांझी ने ओबीसी विधायकों-नेताओं से तेजस्वी यादव के बहकावे में नहीं आने की अपील की थी। 

इसे भी पढ़ें: पूरी क्षमता के साथ प्रवासी मजदूरों की मदद करेगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव

तेजस्वी चल रहे अलग दांव

माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी भले ही महागठबंधन में शामिल हो लेकिन तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव के पहले उन को अलग-थलग कर देना चाहते हैं। हार के दलित विधायक अब बट गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जेडीयू नेता श्याम रजक के नेतृत्व में जिन दलित विधायकों ने आरक्षण के मुद्दे पर संघर्ष का ऐलान किया था अब वह पार्टी लाइन पर अलग हो गए। जीतन राम मांझी के आवास पर आज दलित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन आरजेडी कोटे के दलित विधायक  मांझी की बजाय तेजस्वी यादव के साथ बैठक करते नजर आए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़