Bihar: तेजस्वी यादव ने फिर कहा, विपक्ष को एकजुट होना चाहिए, हमें या नीतीश हो सीएम या पीएम नहीं बनना

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 4:41PM

राजद नेता ने कहा कि हम चाहते है कि सभी एक होकर चुनाव लड़े और जीते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों की कोई इच्छा नहीं है। ये हमने पहले भी बताया है। हमलोगों का एक मात्र लक्ष्य यह है कि जनता और गरीबी के लिए काम होना चाहिए।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत से विपक्षी दलों के उत्साह बढ़ा हुआ है। इन सब के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हार सिर्फ भाजपा और नरेंद्र मोदी की नहीं है। यह हार उनके जितने सहयोगी हैं जैसे कि सीबीाई, ईडी उनकी है। यह गोदी मीडिया की हार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस जीत से देशभर में एक संदेश गया है कि पूरी मजबूती के साथ हमलोक एक होकर लड़े तो भाजपा को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कवायद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और हमलोग लगे हुए है। 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: बेघर किये गये राहुल गांधी ने कर्नाटक की सत्ता छीन कर भाजपा को बड़ा सबक सिखाया

राजद नेता ने कहा कि हम चाहते है कि सभी एक होकर चुनाव लड़े और जीते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों की कोई इच्छा नहीं है। ये हमने पहले भी बताया है। हमलोगों का एक मात्र लक्ष्य यह है कि जनता और गरीबी के लिए काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हममें से कोई नहीं पीएम या सीएम बनने का इरादा रखता है। इससे पहले उन्होंने कहा कि था हम कर्नाटक की जनता को बधाई देना चाहेंगे उन्होंने जिस सरकार को चुना वह देश के हालात को देखते हुए चुना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तो कल ही कह दिया था कि बजरंग बली भाजपा से नाराज़ हैं। राजद नेता ने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा ख़त्म हो गई है। मध्य भारत में चोरी और असंवैधानिक तरीके से भाजपा शासन में है।

इसे भी पढ़ें: Bajrang Dal की तुलना PFI से कर बुरे फंसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पंजाब की अदालत से आ गया समन

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने राजद सहित अन्य दलों के साथ सरकार बना ली। फिलहाल नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हुए हैं। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। नीतीश कुमार साफ तौर पर अपील कर रहे हैं कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और भाजपा के खिलाफ सब मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए ताकि इस देश के लोकतंत्र को बचाया जा सके। नीतीश कुमार विभिन्न राज्यों के दौरे पर गए जहां तेजस्वी यादव जी उनके साथ मौजूद रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़