पिता की मौत के बाद 31 साल की उम्र राजनीति में उतरे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

biography-of-jyotiraditya-scindia
रेनू तिवारी । Aug 10 2018 6:10PM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में होना है, लेकिन सियासी बिसात अभी से ही बिछाई जाने लगी है. कांग्रेस पिछले डेढ़ दशक से सत्ता से बाहर है और सत्ता की वापसी के लिए आतुर नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में होना है, लेकिन सियासी बिसात अभी से ही बिछाई जाने लगी है. कांग्रेस पिछले डेढ़ दशक से सत्ता से बाहर है और सत्ता की वापसी के लिए आतुर नजर आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया , अजय सिंह, सत्यव्रत चतुर्वेदी और सुरेश पचौरी जैसे बड़े नेता है। लेकिन कांग्रेस के इन सभी दिग्गज नेताओं के बीच शह-मात का खेल चलता रहता है। अब राज्य में कांग्रेस की ओर से CM पद का चेहरा बनने की कवायद तेज हो गई है । मध्य प्रदेश कांग्रेस की कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के दावेदारों में एक का विश्वसनीय चेहरा हैं। तो आइये जानते है ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिंगदी के बारे में.. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का निजी जीवन

माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी, 1971 को मुंबई में हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के राजघराने के वारिस थे। ज्योतिरादित्य की माता का नाम माधवी राजे सिंधिया है। ज्योतिरादित्य पहले बॉंम्बे के कैंपियन स्कूल में पढ़ते थे। उसके बाद ज्योतिरादित्य पढ़ने के लिए की दून स्कूल चले गए। ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया चाहते थे कि वह इंग्लैंड जाएँ लेकिन ज्योतिरादित्य अमेरिका जाना चाहते थे। ज्योतिरादित्य ने हार्वर्ड से स्नातक किया। उसके बाद नौकरी की और फिर स्टैनफ़ोर्ड से बिजनेस की पढ़ाई की। अमरीका में ज्योतिरादित्य साढ़े सात साल रहे। ज्योतिरादित्य से उनके पिता माधवराव सिंधिया ने कहा था कि तुम अपनी ज़िंदगी में कुछ भी करो लेकिन ग्वालियर क्षेत्र के लिए तुम्हें कुछ योगदान करना होगा। चाहे तुम व्यवसाय करो, राजनीति करो या समाज सेवा ये तुम्हें तय करना है। 

दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी

ज्योतिरादित्य ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया से शादी की है। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं। उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं। ज्योतिरादित्य के दो बच्चे आर्यमन और अनन्या हैं। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं। साल 2012 में फेमिना ने प्रियदर्शिनी को दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था। उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं। उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं. उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं।

सिंधिया 31 साल की उम्र राजनीति में उतरे

सिंधिया राजघराने से आने वाले 46 साल के ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना संसदीय सीट से लोकसभा सांसद हैं। कांग्रेस के युवा नेताओं में से एक सिंधिया सियासी माहौल में पले बढ़े हैं। उनके पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के आकस्मिक निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिर्फ 31 साल की उम्र राजनीति में उतरे। 2002 में गुना संसदीय उप चुनाव में वह भारी अंतर से जीतकर संसद पहुंचे। गुना संसदीय से सीट से वह लगातार चौथी बार सांसद बने हैं। ज्योतिरादित्य तेरह वर्ष की आयु से ही चुनाव प्रचार करते रहे हैं और उन्होंने अपने पिता के लिए भी प्रचार किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष 2001 से अध्यक्ष पद क़ाबिज है। इससे पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया इस पद की कमान संभाले रहे थे। कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे रिश्ते हैं। सिंधिया भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रिमंडल में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री है। 

सिंधिया- कमलनाथ की जोड़ी

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और सिंधिया जोड़ी बनाने का मन कांग्रेस का कर रही है। यही वजह है कि कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया के साथ राजनीतिक संबंध के साथ-साथ परिवारिक संबंध भी है ऐसे में उनके नाम पर मुझे कोई समस्या नहीं है। पिछले दिनों कमलनाथ और सिंधिया एक साथ गुना से दिल्ली से आए। दोनों नेता पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह कलुखेड़ा की शोक सभा में भाग लेने के लिए मुंगाली गए थे, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़