स्वामी प्रसाद मौर्य पर BJP का चौतरफा वार, अखिलेश यादव और सोनिया गांधी पर लगाया बड़ा आरोप

sushil modi
ANI
अंकित सिंह । Dec 27 2023 11:41AM

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य, उदयनिधि स्टालिन जैसे इंडिया गठबंधन के लोग... ये सभी सनातन धर्म और हिंदू धर्म का अपमान करने पर उतारू हैं। स्वामी प्रसाद ने रामचरितमानस के बारे में बहुत कुछ बताया।

भाजपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की उनकी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू धर्म पर नवीनतम विवादास्पद टिप्पणी के लिए आलोचना की है। पार्टी के एक सांसद ने मौर्य की टिप्पणी के लिए अखिलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की। सोमवार को एक बहुजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को ''छलावा'' बताया था। मौर्य ने कहा था कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है। प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि कोई हिंदू धर्म नहीं है। जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य यही कहते हैं तो अशांति फैलती है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom: स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर उगला हिंदू धर्म पर जहर, BJP का INDIA गठबंधन पर वार

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा सांसद शुभ्रत पाठक ने कहा, "स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से हिंदू धर्म के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। यह अखिलेश यादव और सोनिया गांधी हैं जो उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेता बार-बार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं। लेकिन अब हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से भी अनुरोध करूंगा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर ध्यान दे और समाजवादी पार्टी पर प्रतिबंध लगाए। 

इसे भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya Statement| सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav की चेतावनी बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य, उदयनिधि स्टालिन जैसे इंडिया गठबंधन के लोग... ये सभी सनातन धर्म और हिंदू धर्म का अपमान करने पर उतारू हैं। स्वामी प्रसाद ने रामचरितमानस के बारे में बहुत कुछ बताया। वे सोचते हैं कि हिंदू धर्म को गाली देकर उन्हें पिछड़े समुदाय के वोट मिलेंगे, लेकिन वे भूल जाते हैं कि पिछड़े समुदाय के लोग दूसरों की तुलना में भगवान राम और भगवान कृष्ण की अधिक पूजा करते हैं। बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कहा डीएमके के उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को नष्ट करने की कसम खाने के बाद अब एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म पर जहर उगला है। I.N.D.I गठबंधन के नेता हिंदुओं को क्यों निशाना बना रहे हैं? अब तक अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने इन नफरत भरे भाषणों की निंदा क्यों नहीं की?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़