मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस चार-चार, जानें AAP का हाल

BJP and Congress
Creative Common

सिंगरौली से आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे चल रही हैं। आप ने पहली दफा मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में कदम रखा है। अब तक खंडवा और सतना से मतगणना के रुझान नहीं मिले हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार इंदौर, भोपाल, सागर और छिंदवाड़ा में महापौर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, और बुरहानपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सिंगरौली से आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे चल रही हैं। आप ने पहली दफा मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में कदम रखा है। अब तक खंडवा और सतना से मतगणना के रुझान नहीं मिले हैं। छह जुलाई को हुए 11 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतगणना रविवार हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़