भाजपा ने दिया नीतीश को समर्थन, नीतीश ने मोदी को कहा शुक्रिया

BJP announces support for Nitish Kumar
[email protected] । Jul 26 2017 11:36PM

भाजपा ने कहा है कि वह बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है इसलिए पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन देगी। कुमार को समर्थन का ऐलान सुशील कुमार मोदी ने पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद किया।

पटना, नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है इसलिए पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन देगी। कुमार को समर्थन का ऐलान भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद किया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चलाने में जो भी मदद चाहिए होगी वह पार्टी की ओर से दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार जी को फोन कर बता दिया है कि भाजपा ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी नयी सरकार में शामिल होगी।

इस बीच, दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी विधायकों से बातचीत करने और अंतिम निर्णय के लिए शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट देने को बिहार में तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है।

इस बीच, नीतीश कुमार ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार की ओर से इस्तीफा दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।’’ 

नीतीश को भाजपा के समर्थन के ऐलान के पीछे भाजपा की यह रणनीति है कि राज्यपाल बड़े गठबंधन के नाते राजग को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें क्योंकि अभी सबसे बड़ा दल राष्ट्रीय जनता दल है। राज्यपाल को सबसे ज्यादा संख्या वाले दल या गठबंधन को ही पहले सरकार बनाने का न्योता देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़