'झूठ के बादशाह', RJD की नौकरी गारंटी पर BJP का हमला, जंगलराज की दिलाई याद

Tarun Chugh
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2025 2:28PM

तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं, हरि सहनी ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल में नौकरियों की कमी को उजागर करते हुए इसे अव्यावहारिक बताया। भाजपा नेताओं ने राजद पर केवल परिवार के लिए काम करने और सत्ता से बाहर होने पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनके रोजगार के दावों पर सवाल उठाए।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर सरकारी नौकरी की गारंटी देने की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुग ने शुक्रवार को इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला और उन्हें वादा तोड़ने वालों और झूठ बोलने वालों का समूह करार दिया। भाजपा नेता ने नौकरी की गारंटी की बात करके राज्य में "जंगल राज" चलाने वाली पार्टी के पाखंड की ओर इशारा किया। उन्होंने यह भी दोहराया कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ही है जिसने राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया है।

इसे भी पढ़ें: बुर्का-हिबाज बैन, मस्जिदों पर ताले! राहुल के ननिहाल में PM मोदी की दोस्त का बवाल, हिली इस्लामिक देशों की जमीन

चुग ने एएनआई से कहा कि इंडी गठबंधन वादा तोड़ने वालों और झूठ बोलने वालों का समूह है। जिनका जंगल राज, तानाशाही, भ्रष्टाचार और लूट का इतिहास रहा है, वे आज रोजगार की बात कर रहे हैं। चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं और गारंटियों पर प्रकाश डाला, जिनमें लगभग 75 लाख महिलाओं को स्वरोज़गार का अवसर प्रदान करना और बिहार के युवाओं को 62,000 करोड़ रुपये का पैकेज देना शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने सिर्फ़ एक महीने में 75 लाख महिलाओं को स्वरोज़गार प्रदान किया है और बिहार के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है ताकि हर हाथ को काम मिले और बिहार आगे बढ़ सके।"

चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और लालू यादव के समय में बिहार एक बीमारू राज्य था और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। बिहार के मंत्री और भाजपा नेता हरि सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार ने बिहार में एक प्रतिशत भी नौकरियां नहीं दीं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि राजद सत्ता में रहते हुए अपने परिवार के लिए काम करती है।

हरि सहनी ने एएनआई से कहा कि उनके (तेजस्वी यादव के) माता-पिता (लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी) ने मिलकर अपने लंबे कार्यकाल में एक प्रतिशत भी नौकरियां नहीं दीं... बिहार में 50 लाख नौकरियां भी नहीं हैं, तो वह तीन करोड़ नौकरियां कैसे देंगे? सब जानते हैं कि जब वे सत्ता में होते हैं तो अपने परिवार के लिए जीते हैं और जब सत्ता से बाहर होते हैं तो झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। जनता उनका चरित्र पहले से ही जानती है।

इसे भी पढ़ें: JMM की बिहार में बड़ी दावेदारी: इंडिया ब्लॉक से मांगी 12 सीटें, आरजेडी दे रही सिर्फ 5

इससे पहले 9 अक्टूबर को, राजद के तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि महागठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, वह बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने वाला कानून पारित करेंगे। यादव ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज घोषणा कर रहे हैं कि बिहार के हर उस परिवार में जहाँ वर्तमान में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है, रोज़गार सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून बनाया जाएगा। सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, यह कानून पारित हो जाएगा, और 20 महीनों के भीतर, सरकारी नौकरी से वंचित हर परिवार का कम से कम एक सदस्य सरकारी सेवा में होगा। तेजस्वी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में कोई भी घर सरकारी नौकरी से वंचित न रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़