महाराष्ट्र में बीजेपी 100 पार, शिवसेना ने फिर छेड़ा सीएम राग

bjp-crosses-100-in-maharashtra-shiv-sena-again-teases-cm-raga
अभिनय आकाश । Oct 24 2019 9:17AM

रूझान में बीजेपी नीत राजग गठबंधन को 179 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। वहीं काग्रेस-एनसीपी सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से सीएम राग अलापा है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रूझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन क्लीन स्वीप करती दिख रही हैं। दोनों दलों के पार्टी कार्यालय में जश्न का दौर भी शुरू हो गया है। आतिशबाजी के साथ ही मिठाइयां बांटी जा रही हैं। रूझान में बीजेपी नीत राजग गठबंधन को 179 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रुझानों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की लहर

वहीं काग्रेस-एनसीपी सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में भारी बहुमत की ओर बढ़ते राजग में सत्ता को लेकर एक बार फिर दावों का दौर देखने को मिला है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से सीएम राग अलापा है। राउत ने कहा है कि हम साथ में फिर से सत्ता में आएंगे। हमें हराना नामुमकिन है। हम आदित्य ठाकरे को सूबे का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। राउत ने साथ ही कहा कि हम बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं इसमें कोई सवाल ही नहीं उठता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़