बीजेपी की एक अपनी पद्धति है और पार्टी उसी पद्धत्ति पर काम करती है : वी डी शर्मा

Vd sharma
सुयश भट्ट । Jul 30 2021 5:25PM

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलना चाहिए। और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक काम मिलना चाहिए।

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की अपनी एक पद्धति है और पार्टी उसी पद्धति पर काम करती है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलना चाहिए। और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक काम मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस का दावा , प्रदेश में जल्द ही निकल सकती है मुख्यमंत्री पद की गोपनीय वेकैंसी

वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नाराजगी वाले मामले पर ने कहा कि यह बात तो अरुण यादव ही कह सकते है कि वह नाराज है या नहीं। उन्होने कहा की ग्वालियर में जो गोडसे वाले मामले पर अरुण यादव ने कहा था उसी की खीच कमलनाथ निकाल रहे हैं।

उन्होंने कमलनाथ के आखिर के 3 दिन वाले चुनाव हारने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर कमलनाथ ने यह बात स्वीकार कर ली है कि वह उनकी हवाबाजी के चलते ही चुनाव हारते हैं। शर्मा ने कहा कि बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता अपने विपक्ष को कभी कमजोर नहीं मानता है। बीजेपी अपने काम अपने संगठन की ताकत के आधार पर चुनाव लड़ती है और चुनाव जीती है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी के पदाधिकारीयों के कार्य विभाजन के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर कसा तंज, कही यह बात 

उन्होंने आगे कहा कि जब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब वह हवा में थे या नहीं थे उन्हें बताना चाहिए। वह जो वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल पर बैठकर सिर्फ हवाबाजी करते थे। उसका जवाब उन्हें जनता ने दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़