स्वतंत्रता सेनानी को लेकर पाटिल यतनाल की टिप्पणी के समर्थन में आए भाजपा नेता

bjp-leaders-came-in-support-of-patil-yatnal-s-remarks-about-freedom-fighter
[email protected] । Feb 29 2020 6:40PM

विजयपुरा के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल का कई भाजपा नेताओं ने समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस ने यतनाल पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यतनाल ने दुरैस्वामी को ‘फर्जी स्वतंत्रता सेनानी’ बताते हुए कहा था कि ‘वह पाकिस्तानी एजेंट’ थे।

बेंगलुरु। स्वतंत्रता सेनानी एच एस दुरैस्वामी को ‘पाकिस्तान का एजेंट’ बताने वाले विजयपुरा के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल का कई भाजपा नेताओं ने समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस ने यतनाल पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यतनाल ने दुरैस्वामी को ‘फर्जी स्वतंत्रता सेनानी’ बताते हुए कहा था कि ‘वह पाकिस्तानी एजेंट’ थे। इसके कुछ दिन बाद भाजपा नेता यतनाल के समर्थन में आ गए। यतनाल ने 25 फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ’ सभा से जुड़े एक सवाल के जवाब में किया था। पाटिल ने कहा, ‘‘ कई फर्जी स्वतंत्रता सेनानी हैं। एक बेंगलुरु में भी हैं। हमें अब बताना पड़ेगा कि दुरैस्वामी क्या हैं। वह वृद्ध कहां हैं? वह पाकिस्तान के एजेंट की तरह व्यवहार करते हैं?’’ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कोडागु में शनिवार को यतनाल की टिप्पणी पर कहा, ‘‘दुरैस्वामी बुजुर्ग हैं और हम सबके वरिष्ठ हैं।

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने शिवसेना से सावरकर विरोधी लेखों पर रुख स्पष्ट करने को कहा

उन्होंने कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है। उन्हें भी ध्यान देना चाहिए कि क्या बोलना चाहिए और इससे किसकी भावनाएं आहत होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सबने देखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा। अगर आप बुरा बोलेंगे तो बुरा सुनेंगे भी।’’ बेल्लारी सिटी के विधायक जी सोमशेखर रेड्डी ने भी यतनाल का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान उचित था। उन्होंने कहा, ‘‘उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है। यह पूरी तरह सही। मैं उनका समर्थन करता हूं। सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी होना ही अच्छा नहीं है बल्कि उन्हें ‘देशभक्त’ भी होना चाहिए, जो देश की एकता और अखंडता की रक्षा करे।’’

इसे भी पढ़ें: सावरकर एक सोच थे जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी: फडणवीस

शुक्रवार को भाजपा के अन्य मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने दुरैस्वामी की यह कहते हुए निंदा की कि स्वतंत्रता सेनानी अमूल्या लियोन के आवास क्यों गए और उनका उसके परिवार से अच्छा रिश्ता है। अमूल्या ने 21 फरवरी को सीएए विरोधी कार्यक्रम में तीन बार ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर सबको स्तब्ध कर दिया था। दुरैस्वामी के खिलाफ यतनाल के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यतनाल के विरूद्ध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिसमें यतनाल को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की सलाह वाले संदेश लिखे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़