भाजपा सदस्य ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के एक सदस्य ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो ऐसी सरकार के होने का क्या मतलब है? सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। भाजपा के आरके सिंह ने पिछले दिनों हरियाणा में हुए जाट आंदोलन का मुद्दा उठाया और कहा कि उस समय बेबस यात्रियों से विमान कंपनियों ने चंडीगढ़ के टिकट के लिए 20-20 हजार रूपये तक वसूले।
उन्होंने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को कंपनियों के शोषण से बचाए। उन्होंने कहा, ''अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो सरकार के होने का मतलब क्या है।’’ इस पर विमानन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों का शोषण नहीं हो।
अन्य न्यूज़