बीजेपी का मिशन दिल्ली, जावड़ेकर बनाए गए चुनाव प्रभारी, राय और पुरी को भी मिली अहम जिम्मेदारी

bjp-mission-delhi-javadekar-appointed-election-in-charge-rai-and-puri-also-got-important-responsibility
अभिनय आकाश । Aug 9 2019 12:40PM

दिल्ली में सिख और पूर्वांचल समुदाय के लोगों की तदाद बहुतायत है और इसको देखते हुए सिख समुदाय से आने वाले हरदीप पुरी और बिहार के नित्यानंद राय को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू को प्रदेश संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ को सह प्रभारी बनाया गया है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में होने में करीब छह महीने का वक्त शेष है। सभी राजनीति पार्टियों ने इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत दिल्ली की कमान अपने तीन दिग्गज नेताओं को दी है। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया है।

इसे भी पढ़ें: भारत कश्मीर संबंधी फैसले पर पुनर्विचार करे तो पाक अपने फैसले की समीक्षा को तैयार: शाह महमूद कुरैशी

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है। दिल्ली में सिख और पूर्वांचल समुदाय के लोगों की तदाद बहुतायत है और इसको देखते हुए सिख समुदाय से आने वाले हरदीप पुरी और बिहार के नित्यानंद राय को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू को प्रदेश संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ को सह प्रभारी बनाया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़