मुकेश सहनी का BJP पर सीधा वार: अल्पसंख्यक हमारे साथ, ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा रोजगार पर चुनाव

मुकेश सहनी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे अल्पसंख्यकों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे इंडिया गठबंधन के साथ सुरक्षित हैं; भाजपा को अपने ही नेताओं की फिक्र करनी चाहिए। सहनी की यह टिप्पणी बिहार चुनाव में अल्पसंख्यक वोट बैंक और राजनीतिक बयानबाजी की दिशा स्पष्ट करती है।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को अल्पसंख्यकों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके नेता खुद कहते हैं कि उन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए। पटना में पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा, “भाजपा अपने शाहनवाज हुसैन की फिक्र करे। हमारे अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं और पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरा है और जनता के मुद्दों पर केंद्रित होकर चुनाव लड़ेगा। सीट बंटवारे के दौरान उत्पन्न मतभेदों पर सहनी ने कहा, “जहां भी थोड़ी बहुत असहमति है, वहां आने वाले दिनों में एक पार्टी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी। हमें जनता के मुद्दों पर लड़ना है, न कि कुर्सी की राजनीति करनी है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा, “ये लोग बिहार को सिर्फ झूठे वादों से गुमराह करते हैं। गुजरात में फैक्ट्रियां लगती हैं, लेकिन जब बिहार की बात आती है तो कहते हैं कि जमीन नहीं है। हमारी सरकार बनी तो उद्योग बिहार में लगेंगे और रोजगार बिहार के युवाओं को मिलेगा।” सहनी ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन का एजेंडा रोजगार, शिक्षा और विकास पर केंद्रित है, जबकि भाजपा जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।
अन्य न्यूज़












