मणिपुर के लिए भाजपा ने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की

[email protected] । Jan 23 2017 3:54PM

मणिपुर विधानसभा के इस साल मार्च माह में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने आज 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। राज्य में दो चरणों में चुनाव होने हैं।

मणिपुर विधानसभा के इस साल मार्च माह में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने आज 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इन 31 उम्मीदवारों में से 20 के नामों की घोषणा चुनाव के पहले चरण के लिए की गई है जो चार मार्च को होना है जबकि बाकी के 11 उम्मीदवार आठ मार्च को होने वाले दूसरे चरण में चुनाव में उतरेंगे। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी।

इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य सदस्य मौजूद थे। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होने हैं, पहला चरण चार मार्च को और दूसरा आठ मार्च को होगा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने सामने की लड़ाई है लेकिन भाजपा किसी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करेगी ऐसी संभावना कम ही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़