राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार, संबित पात्रा बोले- इन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी सिंहासन लगती है

Sambit Patra
ANI
अंकित सिंह । Aug 18 2025 6:03PM

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए पात्रा ने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, देश की ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं बची है, जिस परकांग्रेस परिवार व कांग्रेस परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहे परिवारों ने हमला न किया हो। याद कीजिए, ये वही लोग है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर अंगुली उठा दी थी।

नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और विपक्ष के आरोपों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा था कि अनेक राजनीतिक पार्टियों के लोग बैठकर प्रेस वार्ता कर रहे थे।  मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी खंडपीठ बड़ी है, या सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ बड़ी है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर रोक नहीं लगाई है, तो आप कौन सी खंडपीठ हैं, ​जो घोषणा कर रहे है कि चोरी हो रही है। ये दिखाता है कि संवैधानिक संस्थाओं के साथ आप खिलवाड़ करते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे सीपी राधाकृष्णन, PM Modi से की मुलाकात, हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्रियों ने किया स्वागत

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए पात्रा ने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, देश की ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं बची है, जिस परकांग्रेस परिवार व कांग्रेस परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहे परिवारों ने हमला न किया हो। याद कीजिए, ये वही लोग है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर अंगुली उठा दी थी। ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारत के आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' कहने की हिमाकत की थी। ये वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पर हमला करने से नहीं कतराते हैं और सबूत मांगते हैं।

पात्रा ने कहा कि इनका (कांग्रेस और उसके स​हयोगियों का) मकसद घुसपैठियों को बचाना है। भारत की जनता जानती है कि आप किस प्रकार से वोटबैंक की, तुष्टिकरण की राजनीति और उसमें घुसपैठियों को जोड़कर अपना वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं।  लेकिन इस देश के संसाधनों पर इस देश की जनता का अधिकार है किसी घुसपैठिए का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी के यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा की जा रही यात्राओं से कुछ नहीं होने वाला... यह निराशाजनक है कि चारा चोर और देश की हर चीज़ चुराने वाला परिवार एक संवैधानिक संस्था पर चोरी का आरोप लगा रहा है। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कल चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिंदुवार तकनीकी खंडन किया... विपक्ष देश में अराजकता का माहौल चाहता है और इसलिए इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश की कोई भी संवैधानिक संस्था ऐसी नहीं है जिस पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, गांधी परिवार और उनके इर्द-गिर्द की हर वंशवादी पार्टी ने हमला न किया हो... ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट पर उंगली उठाई थी... इन्होंने भारतीय सेना प्रमुख को गुंडा तक कहा था, सेना पर हमला किया था और ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद सबूत मांगे थे... इन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी सिंहासन लगती है, जो इनका जन्मसिद्ध अधिकार है। ये कोई विरासत नहीं, सेवा से अर्जित होती है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी द्वारा आरएसएस की तारीफ किए जाने के बाद उभरे विपक्षी आलोचनात्मक स्वरों के सियासी मायने समझिए

भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष को बार-बार पत्र लिखता है, लेकिन वे एक बार भी चुनाव आयोग के पास नहीं जाते। उनका एक ही इरादा है - अपने लोगों के माध्यम से विदेशों से आए घुसपैठियों को बचाना। हम सब जानते हैं कि कैसे वे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को उससे जोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं। किसी भी घुसपैठिए का देश के संसाधनों पर अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी और अंततः आम आदमी पार्टी बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है... वे भारत की सड़कों पर पूरी तरह अराजकता चाहते हैं... लेकिन भारतीय लोग बुद्धिमान हैं और उनके पास हजारों साल पुराना नागरिक इतिहास है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़