भाजपा की बंगाल इकाई CAA के लिए अमित शाह का अभिनंदन करेगी

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक मार्च को कोलकाता में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा, चीन की आपत्ति बेवजह: विदेश मंत्रालय
इस दौरान भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पारित कराने के लिए शाह का अभिनंदन करेगी।
रैली का आयोजन शहीद मीनार मैदान में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर को अमित शाह का आश्वासन, कहा- अनुच्छेद 371 रद्द करने का कोई इरादा नहीं
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “अमित शाह जी का एक मार्च को अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद वह एक रैली को संबोधित करेंगे। सीएए के लिए बहुत समर्थन है।”शाह ने आखिरी बार एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक संगोष्ठी को संबोधित किया था।
अन्य न्यूज़