BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

Shaina NC
प्रतिरूप फोटो
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 7 2024 5:23PM

बीजेपी प्रवक्ता साइना एनसी ने कहा कि चुनाव संवाद पर चलता है और विशेष संपर्क का मकसद है कि डॉक्टर, वकील और सभी लोगों को समझाएं कि मोदी जी का क्या नेतृत्व है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण जीजू ने समाज के प्रमुख उद्योगपति, अधिवक्ता और तमाम अन्य वर्गों के लोगों के साथ बातचीत की है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम मुंबई पहुँची है। जहाँ बीजेपी की प्रवक्ता साइना एनसी के साथ हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बातचीत की।

साइना एनसी ने कहा कि चुनाव संवाद पर चलता है और विशेष संपर्क का यही मकसद है कि डॉक्टर, वकील और सभी लोगों को उनकी भाषा में उनको समझाएं कि मोदी जी का क्या नेतृत्व है। इसके अलावा विकसित भारत को लेकर उनका क्या प्लान और डेवलपमेंट है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण जीजू ने समाज के प्रमुख उद्योगपति, अधिवक्ता और तमाम अन्य वर्गों के लोगों के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इसलिए जो लोग भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से नहीं जुड़े हैं लेकिन जो मोदी जी का सम्मान करते हैं। उन तक पहुँचना बहुत जरूरी है। विपक्ष के संविधान और लोकतंत्र के खत्म करने के दावे पर और उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल झूठी अफवाहें फैला रहा है। क्योंकि उनके पास कोई विजन प्लान और विचारधारा नहीं है। 

उनके अनुसार, मोदी जी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश को प्रगति की ओर बढ़ा रहे हैं। हम तीसरी इकॉनमी बनने वाले हैं। मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, 11 करोड लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है, 13 करोड लोगों को शौचालय मिले हैं 55 करोड लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा भी लिस्ट और भी बहुत लंबी है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जमीन स्तर पर काम कर रहे हैं। हमें मोदी जी ने हमें सिखाया है कि नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट और इंडिविजुअल लास्ट। जब भी कैंडिडेट की घोषणा होती है तो उस फैसले को सबको स्वीकारना होता है। उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा, गौरव बल्लभ, रोहन गुप्ता के अलावा भी बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस एक डूबती नैया है जिसका कोई कप्तान नहीं है। राहुल गांधी बिखर गए हैं और अमेठी से भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए लोग नरेंद्र मोदी के रूप में एक सक्रिय और कैरिज्मेटिक लीडर को चुन रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़