उज्जैन में भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आज से, पार्टी विधायकों सहित पदाधिकारी और मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी होंगे शामिल

BJP state level training class
अजय पटवा । Feb 12 2021 11:27AM

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए गुरुवार को दोपहर बाद से प्रदेश भर से विधायकों का उज्जैन आना प्रारंभ हो गया था। दूरस्थ क्षेत्रों में रहनेवाले विधायक दोपहर 3 बजे बाद आ गए। इनके आने का क्रम रात्रि तक जारी रहा।

उज्जैन। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 12 एवं 13 फरवरी को इंदौर मार्ग स्थित मित्तल एवेन्यू में आज से शुरू होगा।  इस वर्ग में प्रदेश के सभी 125 भाजपा विधायक एवं प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी/मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रभारी आदि 200 लोग शामिल होंगे। वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार 12 फरवरी को दोपहर 12.05 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: महाकाल बाबा की भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं करना होगा शिवरात्रि तक इंतजार

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए गुरुवार को दोपहर बाद से प्रदेश भर से विधायकों का उज्जैन आना प्रारंभ हो गया था। दूरस्थ क्षेत्रों में रहनेवाले विधायक दोपहर 3 बजे बाद आ गए। इनके आने का क्रम रात्रि तक जारी रहा। मंत्रियों-विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को ठहराने की व्यवस्था होटल मित्तल एवेन्यू तथा होटल इम्पीरियल में की गई है। इन सभी के स्टॉफ को होटल सालिटियर,चिंतामण मार्ग पर ठहराया गया है। सभी के अल्पाहार, भोजन एवं सांस्कृतिक मनोरंजन का इंतजाम होटल मित्तल एवेन्यू में रहेगा। मुख्यमंत्री एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर को उज्जैन आएंगे और वर्गो में शामिल होने के बाद रात्रि में इंदौर रवाना हो जाएंगे। 13 फरवरी को ये दोनों पुन: उज्जैन आएंगे और अपराह्न 3 बजे समापन समारोह तक यहां रूकेंगे। इसके बाद इंदौर रवाना हो जाएंगे। वहां से ये दोनों क्रमश: भोपाल एवं दिल्ली रवाना होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार आंधी में बदलने वाली है: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

प्रशिक्षण वर्ग के तहत शुक्रवार 12 फरवरी को दोपहर में शुभारंभ के बाद भोजन होगा। इसके बाद वर्ग प्रारंभ होंगे जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगे। शाम 6 बजे बाद सभी रात्रि भोजन के बीच के करीब 2 घण्टे के समय के दौरान मेल मुलाकात तथा शहर में भ्रमण आदि करेंगे। रात्रि 8 बजे भोजन के बाद सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही वर्ग के अगले दिन शनिवार 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सभी प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होंगे। दोपहर के भोजन के बाद पुन: सत्र होगा,जोकि अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। यह समापन सत्र होगा। इसके बाद वर्ग का समापन हो जाएगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि सहित सभी प्रस्थान करेंगे। हालांकि रूकने की व्यवस्था 14 फरवरी की प्रात: तक रहेगी ताकि दूरस्थ स्थानों से आए विधायक एवं पदाधिकारी अपने गंतव्य तक जाने से पूर्व ठहर सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़