भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा गलत टिकिट वितरण की वजह से हारे विधानसभा चुनाव

bjp-state-president-v-d-sharma-said-that-the-assembly-elections-were-lost-due-to-incorrect-ticket-distribution
दिनेश शुक्ल । Feb 26, 2020 5:36PM
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने कहा कि कई बार छोट-छोटी बातों का बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। शर्मा की माने तो अगर पार्टी पुराने पड़ चुके चेहरों को बदल देती तो प्रदेश में आज भाजपा की सरकार होती। उन्होनें कहा कि तकनीकी तौर पर हम हारे जरूर है लेकिन वोट हमें जनता ने जायदा दिए है।

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2018 में टिकिट वितरण में हुई भूल के कारण भाजपा की हार हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने माना कि अगर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती थी क्योंकि कभी-कभी चेहरे से भी दिक्कत होती है। टिकिट बांटने में हमसे कुछ गलतीयां हुई थी हार की समीक्षा में यह बात सामने आई। जिसके चलते हमें तीन बार की सरकार गवां कर खामियाजा उठाना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया कर रही हैं हिंसा का राजनीतिकरण, शाह के इस्तीफे की मांग हास्यापद: भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने कहा कि कई बार छोट-छोटी बातों का बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। शर्मा की माने तो अगर पार्टी पुराने पड़ चुके चेहरों को बदल देती तो प्रदेश में आज भाजपा की सरकार होती। उन्होनें कहा कि तकनीकी तौर पर हम हारे जरूर है लेकिन वोट हमें जनता ने जायदा दिए है। भाजपा को सीटें भले ही कम मिली लेकिन मतो की दृष्ट्री से देखे तो कांग्रेस से जायदा मत भाजपा को मिले है।  

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: गंभीर ने कहा- कपिल हो या कोई और, भड़काऊ भाषण पर हो कड़ी कार्रवाई

तो दूसरी ओर शर्मा ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में संवैधानिक संकट के हालात है। मंत्री बोल रहे है कि किचिन कैबिनेट से फैसले लिए जा रहे है यानि कैबिनेट का अस्तीत्व ही नहीं है। तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क पर उतरने के लिए ताल ढोंक रहे है और सरकार अपने आप में मदमस्त है। जबकि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो सरकार चली वह आदर्श सरकार थी। जिसने हर वर्ग के लिए काम किया। चाहे फिर गरीब हो, किसान हो या फिर बेरोजगार युवा सबके कल्याण का काम किया गया। 

अन्य न्यूज़