लोकसभा चुनाव में सुशासन और विकास ही होंगे भाजपा के मुद्दे: राजनाथ

BJP will have good governance and development in Lok Sabha elections: Rajnath
[email protected] । Apr 27 2018 4:56PM

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव सिर्फ सुशासन और विकास के मुद्दों पर ही लड़ेगी।

कानपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव सिर्फ सुशासन और विकास के मुद्दों पर ही लड़ेगी। आश्रम हरिहर धाम पहुंचे गृह मंत्री ने संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सिर्फ दो ही मुद्दे होंगे- सुशासन और विकास। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत प्रगति की नयी ऊंचाइयां छू रहा है। सुशासन और विकास की प्राथमिकताओं के साथ काम करने वाले मोदी ने हिन्दुस्तान के लोगों में नयी आशा का संचार किया है।

इस सवाल पर कि क्या भाजपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में पराजय का बदला आगामी 28 मई को होने वाले कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव में ले सकेगी, सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम कैराना उपचुनाव जरूर जीतेंगे। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर कहा कि भारत केवल चीन ही नहीं, बल्कि अपने हर पड़ोसी देश से अच्छे सम्बन्ध बनाना चाहता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़