किसानों के कर्ज माफ करने की योजना का विरोध करेगी भाजपा: फडणवीस

bjp-will-oppose-farmers-loan-waiver-scheme-says-fadnavis
[email protected] । Dec 21 2019 7:03PM

फडणवीस ने कर्ज माफी को किसानों के साथ विश्वासघात बताया। शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने दिन की शुरुआत में 30 सितंबर 2019 तक कर्ज लिए किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की योजना की घोषणा की थी।

नागपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को घोषणा की, कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने की योजना की घोषणा के विरोध में भाजपा प्रदर्शन करेगी।  फडणवीस ने कर्ज माफी को “किसानों के साथ विश्वासघात” बताया। शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने दिन की शुरुआत में 30 सितंबर 2019 तक कर्ज लिए किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की योजना की घोषणा की थी। 

विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, “हम किसानों से हुए धोखे के विरोध में राज्यवार प्रदर्शन करेंगे।” उन्होंने कहा, “भाजपा नीत सरकार द्वारा 2017 में की गई कर्जमाफी से पहले ही किसान लाभान्वित हो चुके हैं। हमने 1.5 लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए थे। 2017 से 2019 के बीच ऐसे किसान बहुत कम होंगे जिनका कर्ज बकाया होगा।” फडणवीस ने कहा कि कर्जमाफी के असली हकदार वे किसान हैं जिनकी फसल बेमौसम बरसात से अक्टूबर में बर्बाद हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़