एमआरआई मशीन में फंसकर हुई मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी

BMC will investigate death case stuck in MRI machine
[email protected] । Jan 29 2018 4:10PM
मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिये बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है।

मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिये बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है। एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इस घटना के मद्देनजर अपने द्वारा संचालित किये जा रहे सभी अस्पतालों के लिये सख्त दिशानिर्देश जारी करने की भी योजना बना रही है। 

यह हादसा नायर अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वह जांच में पुलिस से सहयोग कर रहे हैं। राजेश मारू (32) नाम के एक शख्स के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को उनके एक रिश्तेदार मरीज का एमआरआई होना था और राजेश उसी के साथ सिलेंडर लेकर एमआरआई कक्ष में चले गये। वह मशीन में फंस गये और सिलेंडर से लीक हो रही ऑक्सीजन गैस निगलने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई जब वह एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुये और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली।

मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिये एक समिति का गठन किया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है।’’

नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा , ‘‘यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़