मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन से बोलेरो जीप भिड़ंत, चार की मौत

Bolero jeeps on train with unmanned crossing, four die

जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुन्डा गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर मेमो ट्रेन से बारातियों से भरी बोलेरो जीप टकरा गयी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुन्डा गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर मेमो ट्रेन से बारातियों से भरी बोलेरो जीप टकरा गयी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मुसाफिरखाना थाना प्रभारी राम राघव सिंह ने बताया कि इस हादसे में बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गये।

दुर्घटना में बोलेरो सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़