School Bomb Threat | नहीं थम रहा दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी का सिलसिला, फिर छह स्कूलों को धमकी

राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम छह स्कूलों को बृहस्पतिवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 6 समेत पाँच स्कूलों को गुरुवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग तुरंत हरकत में आए। अधिकारियों ने बताया कि टीमें मौके पर हैं और जाँच जारी है। यह धमकी इस हफ़्ते की तीसरी घटना है। बुधवार को राजधानी के 50 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। पुलिस के अनुसार, जिन संस्थानों को निशाना बनाया गया, उनमें मालवीय नगर स्थित एसकेवी हौज़ रानी और करोल बाग स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम छह स्कूलों को बृहस्पतिवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजकर 35 मिनट से सात बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के छह स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई।
इसे भी पढ़ें: अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूँगी...हमले के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पहला बयान
इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे। पिछले चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के करीब 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिए फिर से बम की धमकी मिली, जिसे बाद में ‘फर्जी’ करार दिया गया।
इसे भी पढ़ें: 5000 KM की रफ्तार से परमाणु बम ले जाने में सक्षम, भारत ने कर दिया अग्नि-5 का सफल परीक्षण
अकेले जुलाई में ही, रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को समन्वित ईमेल के ज़रिए निशाना बनाया गया, जिसके कारण स्कूलों को खाली कराना पड़ा। हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आईपी कॉलेज फॉर विमेन जैसे कॉलेजों को भी निशाना बनाया गया।
पिछले महीने, पुलिस ने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकियाँ भेजने के आरोप में एक 12 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया था। बाद में काउंसलिंग के बाद उसे रिहा कर दिया गया।
अन्य न्यूज़












