हुड्डा और मैं दोनों अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, हरियाणा में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं चलेगा: शैलजा

both-hooda-and-i-will-fulfill-our-responsibility-modi-factor-won-t-work-in-haryana-shailaja
[email protected] । Sep 5 2019 4:31PM

हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है, किसानों को कोई राहत नहीं है, नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है और आर्थिक मंदी है। हमें चुनाव को असली मुद्दों की ओर लाना है।’’पिछले दिनों अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख की हुड्डा द्वारा आलोचना किए जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा, ‘‘ वह पुरानी बात है। हमें पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है।

नयी दिल्ली। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी की राज्य इकाई में लंबे समय तक चली अंदरुनी कलह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अतीत की नाराजगी की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि सभी नेताओं को पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है तथा अब हुड्डा और वह दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।उन्होंने भाजपा पर अनुच्छेद 370 से जुड़े फैसले की आड़ में अपनी नाकामियां छिपाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा तथा राज्य में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं चलेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा, ‘‘हम सभी को मिलजुलकर चुनाव लड़ना है। भाजपा की दुष्प्रचार मशीन है और इसका हमें सामना करना होगा। भाजपा के लोग असली मुद्दों से ध्यान बांट रहे हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: हुड्डा से कलह के बाद तंवर से छिनी कुर्सी, शैलजा को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान

हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है, किसानों को कोई राहत नहीं है, नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है और आर्थिक मंदी है। हमें चुनाव को असली मुद्दों की ओर लाना है।’’पिछले दिनों अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख की हुड्डा द्वारा आलोचना किए जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा, ‘‘ वह पुरानी बात है। हमें पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है। हमें जिम्मेदारी मिली है। हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और जो हमारे दूसरे वरिष्ठ नेता हैं वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। हमारा ध्यान सिर्फ इस चुनाव पर है।’’कांग्रेस की राज्य इकाई में लंबे समय तक चली अंदरूनी कलह के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने कहा, ‘‘हर कोई अपने लिए दायरा बनाने की कोशिश करता है। हमें हर किसी को सम्मान देना होगा। हमें हर किसी का सहयोग लेना पड़ेगा। हम सभी एकजुट हैं।’’दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए बुधवार को शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया। हरियाणा में अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़ें: हुड्डा से कलह के बाद तंवर से छिनी कुर्सी, शैलजा को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान

विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 के बड़ा मुद्दा होने संबंधी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर शैलजा ने कहा, ‘‘ खट्टर और भाजपा के पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं है। वह इसकी आड़ ले रहे हैं। हम जनता के मुद्दे उठाएंगे। वह लोगों की जिंदगी को छूने वाले मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह हरियाणा का चुनाव है और राज्य के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।’’इस सवाल पर कि इतने कम समय में कांग्रेस कैसे कड़ी टक्कर देगी तो शैलजा ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम गंभीर चुनौती दे सकते हैं। हम उन मुद्दों को उठा रहे हैं जो लोगों से जुड़े हैं। हमारे लिए चुनौती है और सभी कार्यकर्ता और नेता इस चुनौती को स्वीकार करते हैं। हम सब मिलकर कड़ी टक्कर देंगे।’’भाजपा पर जातिगत ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस हमेशा 36 बिरादरी की पार्टी रही है। भाजपा ध्रुवीकरण करने की कोशिश में हैं। आपने देखा कि इन्होंने जाट आंदोलन के समय आग जलने दी ताकि खाई और गहरी हो। ये हमेशा ऐसा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बगावती तेवर दिखाने के बाद सेनिया गांधी से मिले हुड्डा

कांग्रेस ने कभी ऐसी राजनीति नहीं की। उसने हमेशा सभी 36 बिरादरी को लेकर चलने की बात की। ध्रुवीकरण की राजनीति से समाज में जहर फैलता है। हम सबको साथ जोड़कर चलेंगे।’’मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री को लेकर मीडिया हर बार इस तरह की चीजें बनाता हैं। हम सभी को मिलकर कांग्रेस को जिताना है।’’यह पूछे जाने पर कि क्या इस चुनाव में ‘मौदी फैक्टर’ काम करेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं।’’खट्टर के कुछ बयानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘खट्टर ने महिलाओं को अपमानित किया है, चाहे झारखंड की महिलाओं की बात हो या फिर जम्मू-कश्मीर की बात हो। उन्होंने हमेशा महिला विरोधी बातें की हैं। वह जिस पद पर हैं उसे देखते हुए उनमें संवेदनशीलता होनी चाहिए। उनके बयानों से महिलाओं के बारे में उनकी सोच का पता चलता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़