कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, विवाद पर बोले बृजभूषण सिंह- कोर्ट को तय करने दें

 Brij Bhushan Singh
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 25 2023 2:09PM

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पहलवानों की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा और मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करने वाली पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पहलवानों की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा और मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

इसे भी पढ़ें: पहलवानों ने उच्चतम न्यायालय जाने की धमकी दी, खेल मंत्रालय ने WFI elections पर रोक लगाई

इससे पहले प्रदर्शनकारी पहलवानों ने सोमवार को धमकी दी कि अगर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वे देश की शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। जबकि खेल मंत्रालय ने सात मई को होने वाले महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी थी और आईओए से इसके लिए एक तदर्थ समिति बनाने को कहा था। 

इसे भी पढ़ें: WFI के गतिरोध पर चर्चा के लिए आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक 27 अप्रैल को

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने चल रहे विरोध पर प्रतिक्रिया दी है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा कि जब (मामला) सुप्रीम कोर्ट के पास है तो क्यों बोलें? मामला अब सुप्रीम कोर्ट के पास है, इसे तय करने दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़