सांसद ने लिखा टेरीजा मे को खत, कहा- पढ़ाना चाहते हैं जलियांवाला बाग हत्याकांड

British Indian MP wants Jallianwala Bagh massacre to be taught in UK schools
[email protected] । Mar 16 2018 8:52AM

भारतीय मूल के वरिष्ठ ब्रिटिश सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री टेरीजा मे को पत्र लिखकर देश के स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड को शामिल करने को कहा है।

लंदन। भारतीय मूल के वरिष्ठ ब्रिटिश सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री टेरीजा मे को पत्र लिखकर देश के स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड को शामिल करने को कहा है। इलिंग साउथबाल से लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा ब्रिटेन के स्कूलों के पाठ्यक्रम में इस ऐतिहासिक घटना को शामिल किए जाने के लिए अभियान चला रहे हैं और बुधवार को उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री से सवालों के दौरान यह मुद्दा उठाया।

उन्हें टेरीजा मे से उन्हें इस बाबत लिखितजवाब का आश्वासन मिला था। उन्होंने कहा कि, मैंने प्रधानमंत्री से अमृतसर हत्याकांड को शामिल किए जाने की उनकी योजना के बारे में पूछा और मैं खुश हूं कि वह बहुत गौर से इस मामले को देखेंगी। उन्होंने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि ब्रिटेन में हर कोई इस देश के औपनिवेशिक विरासत से परीचित है और स्कूली बच्चों को हमारे इतिहास के वीभत्स पहलुओं की भी जानकारी होनी चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़