अधिकारी की पत्नी को बचाने के लिए बीएसएफ जवान नहर में कूदा
शहर में एक अधिकारी की पत्नी की जान बचाने बीएसएफ का एक जवान रणबीर नहर में कूद गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जम्मू। शहर में एक अधिकारी की पत्नी की जान बचाने बीएसएफ का एक जवान रणबीर नहर में कूद गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज बताया कि यह घटना सोमवार शाम उस समय हुई जब बीएसएफ कैम्प पलोउरा के लोहे के गेट पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के 29 वें बटालियन का कांस्टेबल अमरेन्दर पांडे बीएसएफ परिसर से सट कर बहने वाली नहर में महिला को कूदते हुए देखकर उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया।
पांडे ने बेहोशी की अवस्था में महिला को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से पांडे ने एक वाहन को रोका और महिला को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया। बाद में पता चला कि महिला किसी अन्य जगह तैनात बीएसएफ के एक अधिकारी की पत्नी है। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ आईजी से मिले निर्देशों पर कमांडेन्ट (चिकित्सा) ने भी अस्पताल का दौरा किया। महिला की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। महिला की जान बचाने के लिए बीएसएफ आईजी और अन्य अधिकारियों ने कांस्टेबल की तारीफ की है।
अन्य न्यूज़