कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार से नहीं होगा समस्याओं का समाधान: मोइली

cabinet-expansion-no-solution-to-overcome-problems-says-moily
[email protected] । May 30 2019 8:52AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि मेरा मानना है कि मंत्रिमंडल में तत्काल विस्तार या फेरबदल से मदद नहीं मिलने जा रही है। यह गठबंधन सरकार की संभावनाओं को बाधित कर सकता है।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि कर्नाटक में राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार या उसमें फेरबदल से सत्तारूढ़ जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को समस्याओं को दूर करने में मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि लोकसभा चुनाव में जद (एस) और कांग्रेस गठबंधन की विफलता के कारणों का पता लगाने के बाद ही मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल किया जा सकता है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मंत्रिमंडल में तत्काल विस्तार या फेरबदल से मदद नहीं मिलने जा रही है। यह गठबंधन सरकार की संभावनाओं को बाधित कर सकता है।’

इसे भी पढ़ें: केसी वेणुगोपाल कर्नाटक में नेताओं और विधायकों से करेंगे मुलाकात

उनका यह बयान गठबंधन सरकार को बचाने के प्रयास में मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल की खबरों पर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है। मोइली ने कहा कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि कांग्रेस जद (एस) से समर्थन वापस ले रही है। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि यहां भाजपा की सरकार बने... मुझे लगता है, हमें इस सरकार को बचाना चाहिए और भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखना चाहिए, जो कि समय की जरूरत है क्योंकि कर्नाटक हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़