वाहन पर नियंत्रण खोने के बाद पेड़ से टकराई कार, बच्चों समेत 12 लोग घायल

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28, 2022 11:45AM
कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कड़ा धाम के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार को हुई, जब सिराथू कस्बे में रहने वाला परिवार फतेहपुर जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कड़ा धाम के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार को हुई, जब सिराथू कस्बे में रहने वाला परिवार फतेहपुर जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: गोंडल विधानसभा सीट पर बीजेपी लगाना चाहेगी हैट्रिक, जानें सियासी दांव पेंच
उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार अहमदगंज गांव के पास एक पेड़ से जा टकराई। तिवारी ने कहा कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़