मुंबई में 100 करोड़ रुपये की आवासीय धोखाधड़ी के आरोप में रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से पैसे इकट्ठा करने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर आवास योजना के लिए उपयोग करने के बजाय संबंधित राशि को अपने व्यक्तिगत और अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित करने की साजिश रची।

पुलिस ने एक रियल एस्टेट डेवलपर और अन्य के खिलाफ आवासीय धोखाधड़ी के संबंध में मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मुंबई के वडाला इलाके में आवास देने का वादा करके घर खरीदारों से 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और धन को निजी उपयोग में लेने का आरोप है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के कांदिवली निवासी 62 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल द्रोण की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया।

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर सुब्बारमन आनंद विलयनुर, उसकी पत्नी उमा सुब्बारमन, बी पी गंगर कंस्ट्रक्शन और अन्य ने 2018 से वडाला (पश्चिम) में ‘स्काई 31’ आवासीय योजना के नाम पर 102 लोगों से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से पैसे इकट्ठा करने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर आवास योजना के लिए उपयोग करने के बजाय संबंधित राशि को अपने व्यक्तिगत और अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया है तथा विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़