सीबीआई कर रही 85,000 करोड़ की पोंजी योजनाओं की जांच

सीबीआई करीब 85,000 करोड़ रुपये की पोंजी योजनाओं की जांच कर रही है। सीबीआई के प्रमुख अनिल सिन्हा ने कहा है कि जांच एजेंसी इस तरह की जमा लेने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाने के लिए केंद्र के साथ काम कर रही है। इन पोंजी योजनाओं से करीब छह करोड़ निवेशक जुड़े हैं। सीबीआई तथा राज्यों के भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो के 22वें सम्मेलन के समापन सत्र को शुक्रवार को यहां संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि सीबीआई अकेले इतने मामलों की जांच कर रही है जिससे करीब छह करोड़ निवेशक या पीड़ित प्रभावित हैं। यह जांच 26 राज्यों में की जा रही है।
इसमें 85,000 करोड़ रुपये की जमा शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस तथा आर्थिक अपराध शाखाओं द्वारा सैंकड़ों आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। इससे पहले मार्च में सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि एजेंसी 1.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जमा की पोंजी योजनाओं की जांच कर रही है।
अन्य न्यूज़