निर्भया कोष से बसों में CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकराया: केजरीवाल

centre-denied-delhi-govts-proposal-to-use-nirbhaya-fund-to-install-cctvs-in-buses-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Dec 5 2019 7:59PM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निर्भयाकोष का इस्तेमाल कर 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया। हालही में हमें वन स्टॉप सेंटर स्थापित करने के लिये शायद 65 करोड़ रुपए मिले थे। हम बलात्कार पीड़ितों के लिये पहले ही एक सेंटर बना चुके हैं।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्भया कोष का इस्तेमाल कर 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है। केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उस बयान को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली ने 390 करोड़ रुपये के निर्भया कोष में से केवल 19 करोड़ रुपये ही खर्च किये हैं।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की Free WiFi योजना पर गंभीर का वार, बताया बड़ा झूठा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 390 करोड़ रुपये मिले ही नहीं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमें वन स्टॉप सेंटर स्थापित करने के लिये शायद 65 करोड़ रुपये मिले थे। हम बलात्कार पीड़ितों के लिये पहले ही एक सेंटर बना चुके हैं। हम जिलों में और अधिक सेंटर बना रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़