चार धाम ऑल वेदर रोड पर एससी नियुक्त पैनल के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

supreme court

चारधाम सड़क परियोजना पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष ने त्यागपत्र दिया है।उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल को भेजे अपने इस्तीफे में चोपडा ने यह भी कहा कि समिति के निर्देश और सिफारिशों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने या तो अनदेखा किया है या उसपर धीमी प्रतिक्रिया दी है।

देहरादून। चारधाम ‘आल वेदर’ सड़क परियोजना पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष रवि चोपडा ने समिति के अधिकार क्षेत्र को केवल दो नॉन डिफेंस स्ट्रेचज तक सीमित किए जाने के शीर्ष अदालत के आदेश पर निराशा व्यक्त करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल को भेजे अपने इस्तीफे में चोपडा ने यह भी कहा कि समिति के निर्देश और सिफारिशों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने या तो अनदेखा किया है या उसपर धीमी प्रतिक्रिया दी है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: पिथौरागढ़ सीट से दो पुराने धुरंधर होंगे आमने-सामने, राष्ट्रवाद को लेकर जनता का अलग नजरिया

पिछले साल 14 दिसंबर के अपने आदेश में उच्चतम न्यायालय ने 900 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना के 70 फीसदी काम की निगरानी का काम एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली ‘निरीक्षण समिति’ को सौंप दिया था और समिति की भूमिका को परियोजना के केवल दो नान डिफेंस स्ट्रेचज तक सीमित कर दिया था। अपने इस्तीफे में चोपडा ने कहा, मुझे इस पद पर बने रहने का कोई उद्देश्य नजर नहीं आ रहा है। चोपडा ने कहा कि उन्होंने 2019 में समिति का अध्यक्ष बनने की पेशकश हिमालयी पर्यावरण में आ रही गिरावट को ठीक करने और यहां रह रहे लोगों की आजीविका को सुधारने में मदद करने की 40 साल की प्रतिबद्धता से निकली अंदर की आवाज के कारण स्वीकार की थी लेकिन अब यही अंदर की आवाज उन्हें बाहर निकलने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा, नाजुक पारिस्थितिकी को संरक्षित करने का समिति का विश्वास टूट गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़