बिहार में बदलाव तय, बस वोट चोरी न हो: कन्हैया कुमार का चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल

Kanhaiya Kumar
ANI
अंकित सिंह । Nov 8 2025 12:43PM

दूसरे चरण के मतदान से पूर्व कन्हैया कुमार ने बिहार में बदलाव का दावा किया, वहीं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और पवन खेड़ा ने भाजपा व चुनाव आयोग पर मिलीभगत से मतदाता धोखाधड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाया है। यह आरोप चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करते हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से सिर्फ़ दो दिन पहले, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को विश्वास जताया कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। साथ ही, उन्होंने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर भी चिंता जताई। हालाँकि, कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चिंता जताई और कहा कि अगर वोट "चोरी" नहीं होते, तो राज्य में सरकार बदल जाती, लेकिन अगर ऐसी प्रथाएँ जारी रहीं, तो मौजूदा सरकार सत्ता में बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: शांभवी के दो हाथों पर स्याही का वीडियो वायरल, प्रशासन की सफाई- गलती से लगी स्याही, दोहरा वोट नहीं

कन्हैया कुमार ने एएनआई से कहा कि इस बार, हम बिहार में बदलाव देखेंगे... वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है। अगर वोट चोरी नहीं हुए, तो सरकार बदल जाएगी, और अगर वोट चोरी हुए, तो वही सरकार चलती रहेगी। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि ब्राज़ीलियाई मॉडल की पहचान वाले 22 वोट कैसे तैयार किए गए। इस बीच, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान कई ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए जो पीढ़ियों से वोट डालते आ रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर हरियाणा में वोटों में हेराफेरी करने के लिए कथित तौर पर मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि पीढ़ियों से वोट डालते आ रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। पूरे देश ने देखा कि बिहार में एसआईआर एक फ्लॉप शो था...भारत के चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हम हरियाणा में सरकार नहीं बना पाए और उन्होंने वोट चुरा लिए। इससे पहले, राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव में "वोट चोरी" का आरोप लगाया था और दावा किया था कि चुनाव सूचियों में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी कराने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Rally In Sitamarhi | हम लैपटॉप दे रहे, वे रिवॉल्वर बांट रहे: PM मोदी का RJD पर तंज, बोले 'नहीं चाहिए कट्टा सरकार'

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव में "मतदाता धोखाधड़ी" कराने का आरोप लगाया था और चेतावनी दी थी कि बिहार के युवा इस बार इस तरह की हेराफेरी नहीं होने देंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़