पंजाब के मुख्यमंत्री ने बसेरा योजना के तहत 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपे

Charanjeet Singh Channi
प्रतिरूप फोटो

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल कर रहने वालों को मालिकाना हक देने से जरूरतमंद लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है।

श्री चमकौर साहिब (पंजाब)| पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर ‘बसेरा’ योजना के तहत यहां इंद्रा कॉलोनी के 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे।

मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थियों के घरों में गए, वहां दीये जलाए और मालिकाना हक के दस्तावेज उन्हें सौंपे। शेष लाभार्थियों को यहां सिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में दस्तावेज दिए गए।

इसे भी पढ़ें: रंधावा ने जेल कैदी के आरोपों की जांच का आदेश दिया

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल कर रहने वालों को मालिकाना हक देने से जरूरतमंद लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़