छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, SSB का जवान जख्मी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान घायल हो गया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को बताया कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के पादकेलबेड़ा और कोसरंडा गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम है।
इसे भी पढ़ें: बिहार के गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, जोनल कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताड़ोकी थाना क्षेत्र में एसएसबी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब पादकेलबेड़ा और कोसरंडा गांव के मध्य जंगल में था तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के कंपनी नंबर पांच के सदस्य ज्योति, बदरू और गुड्डु के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि ज्योति पर आठ लाख रुपए तथा दो अन्य नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक इंसास और एक्स 95 हथियार समेत तीन हथियार बरामद किए हैं। वहीं घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एक्स 95 हथियार को नक्सलियों ने जिले के रावघाट क्षेत्र में वर्ष 2018 में सीमा सुरक्षा बल के जवानों से लूटा था।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से दो माओवादी गिरफ्तार
सुंदरराज ने बताया कि कांकेर जिले में एसएसबी की 28वीं और 33 वीं बटालियन 2016 से तैनात है। एसएसबी क्षेत्र में बन रहे दल्लीराजहरा-रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा कर रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में एसएसबी का प्रधान आरक्षक अमन घायल हुआ है। उसे हल्की चोट पहुंची है। जवान को अंतागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ सप्ताह में हुई मुठभेड़ों में सात नक्सलियों को मार गिराया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Chhattisgarh: Three Naxals killed in an exchange of fire with security forces under Tadoki police station limits in Kanker; arms and ammunition recovered pic.twitter.com/F8TZOencf7
— ANI (@ANI) November 23, 2020
अन्य न्यूज़