मुख्य निर्वाचन आयुक्त तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे

Chief Election Commissioner
ANI

झारखंड में चार चरण में आम चुनाव हुए थे, जिसकी शुरूआत 13 मई से हुई थी। चार जून को मतगणना हुई थी। पिछले साल 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे और मतगणना 23 नवंबर को हुई थी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम रांची पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुमार ने यहां पहुंचने के बाद राज्य के कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा कि सीईसी शनिवार को रामगढ़ में 55 स्वयंसेवकों से बातचीत करेंगे, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाग लिया था।

उन्होंने कहा, “इन स्वयंसेवकों ने पिछले साल हुए चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।” रवि कुमार ने कहा कि रविवार को सीईसी रांची में बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) से मिलेंगे।

कुमार ने कहा कि वह चुनाव के दौरान घरेलू सर्वेक्षण, बीएलओ ऐप, मतदान समय प्रबंधन और अन्य संबंधित मामलों में बीएलओ के अनुभवों के बारे में भी जानेंगे। पिछले साल 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे।

झारखंड में चार चरण में आम चुनाव हुए थे, जिसकी शुरूआत 13 मई से हुई थी। चार जून को मतगणना हुई थी। पिछले साल 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे और मतगणना 23 नवंबर को हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़