बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री का रवैया निराशाजनक: सिंघवी

पूर्व मंत्री सिंघवी ने एक बयान में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होने के बावजूद सरकार जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं है, जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सार्वजनिक रूप से जबावदेही तय करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में आपसी खींचतान चल रही है।
जयपुर। छबड़ा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य में बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ढांढस बंधाने के लिए अब तक न तो अस्पतालों में गए और न ही मृतकों के परिजनों से मिले।
इसे भी पढ़ें: कोचिंग सिटी वाला शहर कैसे बच्चों के मृत्युलोक में तब्दील हो गया
पूर्व मंत्री सिंघवी ने एक बयान में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होने के बावजूद सरकार जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं है, जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सार्वजनिक रूप से जबावदेही तय करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में आपसी खींचतान चल रही है।
अन्य न्यूज़












