भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिक को पकड़ा, पूछताछ में रास्ता भटकने की बात कही

Ladakh

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना के अधिकारी चीनी सैनिक से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें पता चला कि चीनी सैनिक रास्ता भटक गया था। बता दें कि पूछताछ पूरी होने के बाद सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय सेना ने लद्दाख में चीन की पीएलए का एक सैनिक पकड़ा है। यह सैनिक भारतीय इलाके में घूम रहा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 8 जनवरी को लद्दाख में एलएसी के करीब भारतीय सीमा में एक चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया। जिसने बताया कि वह रास्ता भटक गया था।  

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन गतिरोध पर MEA ने कहा, किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम है 

भारतीय सेना के अधिकारी चीनी सैनिक से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें पता चला कि चीनी सैनिक रास्ता भटक गया था। बता दें कि पूछताछ पूरी होने के बाद सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। एलएसी के दोनों तरफ भारत और चीन के सैनिक तैनात हैं। 

इसे भी पढ़ें: 2021 में तनाव ही चीन का एजेंडा! जिनपिंग ने दिया सेना को युद्ध की तैयारी करने का आदेश 

उल्लेखनीय है कि लद्दाख के गलवान घाटी में 15-16 जून को हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने 40 के करीब चीनी सैनिकों के मारे जाने की भी बात कही थी लेकिन चीन ने यह मामने से इनकार कर दिया था। इस झड़प के बाद से मामला गर्मा गया और सीमा पर लगातार विवाद बढ़ते रहे। फिलहाल सीमा की दोनों तरफ जवान तैनात हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़