स्वच्छ भारत अभियान सफल कहानी, खरीददारी में नागरिकों के लाभ पर ध्यान दें: PM

clean-india-campaign-successful-story-pay-attention-to-the-benefits-of-citizens-in-the-purchase-pm
[email protected] । Sep 30 2018 2:23PM

उन्होंने कहा कि जिसने अपना पसीना बहाया है, जिसने अपने पैसे लगाये हैं, जिसने अपनी प्रतिभा खपाई है, उन सबको कुछ-न-कुछ लाभ तो होना ही चाहिए।

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत मिशन को देश..दुनिया के लिये एक सफल कहानी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सम्मेलन ‘महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ आयोजित किया है जिसका समापन बापू की 150वीं जयंती के समारोह के आरंभ के साथ होगा। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’ केवल देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक सफ़ल कहानी बन चुका है जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस बार भारत इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। ‘महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ में दुनिया भर के स्वच्छता मंत्री और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ एक साथ आकर स्वच्छता से जुड़े अपने प्रयोग और अनुभव साझा कर रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ का समापन 2 अक्तूबर 2018 को बापू की 150वीं जयंती के समारोह के शुभारम्भ के साथ होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि आज देश में आगे बढ़ता मध्यम वर्ग, अपनी बढ़ती आर्थिक शक्ति, बढ़ती क्रय शक्ति को दर्शाता है। ‘‘हम कोई भी खरीदारी के लिए जाएँ तो बापू को स्मरण करते हुए इस बात पर ध्यान दें कि मैं जो चीज़ खरीद रहा हूँ उससे मेरे देश के किस नागरिक को लाभ होगा! किसके चेहरे पर ख़ुशी आएगी! कौन भाग्यशाली होगा जिसको हमारी खरीददारी से प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ होगा।’’ मोदी ने कहा कि जब हम गाँधी जी की 150वी जयंती मनाने जा रहे हैं तब हम जरुर देखें कि हमारी हर खरीददारी में किसी-न-किसी देशवासी का भला होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिसने अपना पसीना बहाया है, जिसने अपने पैसे लगाये हैं, जिसने अपनी प्रतिभा खपाई है, उन सबको कुछ-न-कुछ लाभ तो होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यही तो गाँधी का सन्देश है और मुझे विश्वास है कि जो सबसे ग़रीब और कमज़ोर आदमी है, उसके जीवन में आपका एक छोटा सा कदम बहुत बड़ा परिणाम ला सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़