CM योगी ने वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई

cm-yogi-also-provided-relief-material-to-flood-victims-in-varanasi
[email protected] । Aug 23 2019 3:01PM

आदित्यनाथ ने भैसासुर घाट पर स्थित संत रविदास मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य (स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल भी उपस्थित थे।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री ने भैसासुर घाट से आदिकेशव घाट एवं गंगा एवं वरुणा नदी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि जिला प्रसाशन को नाव उपलब्ध कराई गई हैं और एनडीआरएफ की तैनाती भी गई है। प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं कोई समस्या नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है।

इसे भी पढ़ें: योगी ने मंत्रियों को दे दिया है साफ संकेत, लापरवाही बरती तो कुर्सी गई

उन्होंने वाराणसी में विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में पानी भर गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पहले से सतर्क हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के अलावा हमारी सांस्कृतिक नगरी भी है और विगत पांच वर्ष में यहां काफी विकास हुआ है।  आदित्यनाथ ने भैसासुर घाट पर स्थित संत रविदास मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य (स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल भी उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़