कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा

cochine airport

सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस सौर ऊर्जा संयंत्र का छह मार्च को उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 मेगावॉट क्षमता वाला यह संयंत्र 35 एकड़ जमीन पर बना है और इसके साथ सीआईएएल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 50 मेगावॉट हो जाएगी।

कोच्चि| पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित दुनिया के पहले हवाईअड्डे कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) का केरल के कुन्नूर जिले के पयान्नूर के निकट नया सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होने जा रहा है।

सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस सौर ऊर्जा संयंत्र का छह मार्च को उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 मेगावॉट क्षमता वाला यह संयंत्र 35 एकड़ जमीन पर बना है और इसके साथ सीआईएएल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 50 मेगावॉट हो जाएगी।

सीआईएएल के सौर ऊर्जा संयंत्र प्रतिदिन दो लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करते हैं और हवाईअड्डे पर बिजली की दैनिक खपत 1.6 लाख यूनिट होती है।

सीआईएएल ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सीआईएएल खपत से अतिरिक्त ऊर्जा उत्पन्न करने वाला हवाईअड्डा बन गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़