Gurugram में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कंपनी के प्रतिनिधि की मौत

 road accident
creative common

मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो में कार्यरत था। उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 40 इलाके में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे काम के बाद घर लौट रहे कंपनी के एक प्रतिनिधि की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उसने बताया कि मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो में कार्यरत था। उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़