रेयान स्कूल मामला: बस कंडक्टर अशोक जेल से रिहा

Conductor Accused Of Killing Pradyuman Thakur Walks Out Of Jail

रेयान स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को जेल से रिहा कर दिया गया।

गुड़गांव। रेयान स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को जेल से रिहा कर दिया गया। गुड़गांव की एक अदालत ने उसकी जमानत मंजूर की। भोंडसी जेल से रिहा किये जाने के बाद अशोक वहां से सीधे सोहना के घांबरोज गांव में अपने घर गया। उसके साथ उसके वकील मोहित वर्मा और परिवार के सदस्य थे। परिवार ने मीडिया को अशोक से बात नहीं करने दी।

खबरों के मुताबिक ग्राम प्रधान और अन्य निवासियों ने अशोक के पिता अमीरचंद को 50 हजार रुपये की जमानत राशि जुटाने में मदद की। सीबीआई ने पिछले दिनों इस मामले में रेयान स्कूल के ही 16 वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया था जिसके बाद वर्मा ने अशोक की जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़