शाहीन बाग में CAA को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम: भाजपा

confusion-over-caa-in-shaheen-bagh-is-being-spread-says-bjp
[email protected] । Jan 23 2020 5:28PM

भाजपा ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का कथित समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा। पन्द्रह दिसंबर से शाहीन बाग एवं पास के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हजारों लोग सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि शाहीन बाग ‘‘शेम बाग’’ बन गया है जहां संशोधित नागरिकता कानून के बारे में ‘‘बहुत बड़ा भ्रम’’ फैलाया जा रहा है। भाजपा ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का कथित समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा। पन्द्रह दिसंबर से शाहीन बाग एवं पास के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हजारों लोग सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है कि वह शाहीन बाग के साथ खड़े हैं। मैं कहना चाहता हूं कि शाहीन बाग में अराजकतावादी अराजकतावादियों के साथ खड़े हैं... (सीएए के बारे में) बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है।’’ भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने कहा, ‘‘आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। आखिर आप नेता अब तक शाहीन बाग क्यों नहीं गए हैं? ... शाहीन बाग ‘शेम बाग’ बन गया है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़